करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

आदिबद्री तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव पंडाव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ( PMGSY ) से जोड़ा जाए-टीका प्रसाद मैखुरी

आदिबद्री तहसील

KARNPRAYAG : प्रसिद्ध समाजसेवी टीकाप्रसाद मैखुरी एक समारोह में गैरसैंण ब्लॉक के आदिबद्री तहसील के अंतर्गत पंडाव गांव पहुंचे थे। गांव पहुंचकर वहां की सुंदरता को देखकर वो अति प्रसन्न हुए लेकिन वहां की समस्याओं से भी रूबरू हुए। उन्होंने देखा कि कर्णप्रयाग से मात्र 38 किलोमीटर और गैरसैण से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गांव अभी भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है। 

मैखुरी जी ने बताया कि पंडाव गांव जाने के लिए सड़क मार्ग से  5 किलोमीटर की चढ़ाई तय कर पहुंचना पड़ता है। गाँव मै आपार सुंदरता है चारों और हिमालयी परिदृश्य से घिरा हुआ है। इस गाँव मै 40/ 50 परिवार रहते है लेकिन यहाँ के लोग आजादी के बाद अभी तक सड़क से वंचित है। जिसकी वजह से यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गांव में एक प्राइमरी स्कूल है इसके बाद बच्चों को पढ़ने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना होता है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं व सभी प्रमुख आर्थिक गतिविधियों के लिए भी लोगों को कर्णप्रयाग या फिर गैरसैण जाना होता है। 

मैखुरी जी ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से निवेदन किया है कि केडा, पंडाव ग्राम सभा जहाँ लगभग 80 परिवार के 500 लोग निवास करते है को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ( PMGSY ) से जोड़ा जाए और इन्हें बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाए 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ