PAURI : उत्तराखंड में बारिश है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही। कल रात भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग-गैरसैण मार्ग पर सड़क धंसने से यातायात बंद हो गया है वहीं पौड़ी गढवाल के थलीसैंण में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। दो गौशालाओं सहित कई मवेशी बह गए और एक पुल टूट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के चौपड़ाकोट पट्टी के ग्राम रौली में रात 11 बजे बादल फटने से गांव के दो मकानों के चौक और दो गौशालाएं पूरी तरह बह गई है। वहीं बैल और बकरियों समेत कई मवेशी बह गए हैं और थलीसैंण बिनसर मार्ग पर बना मुख्य पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
थलीसैंण के स्थानीय निवासी उदय ममगाईं ने बताया कि पूरा गांव इस आपदा से क्षतिग्रस्त है और लोगों के मकान और चौक को काफी नुकसान हुआ है। गांव के चन्दन सिंह की गौशाला बह गई है साथ ही उनके बैल और बकरी भी इस आपदा में अपनी जान गंवा बैठे। उन्होंने कहा कि ये घटना रात की बजाय दिन में होती तो जान माल का काफी नुकसान हो सकता था।घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आलाअधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
वहीं चमोली जिले के कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग पर काली माटी में सड़क धंसने से यातायात बंद हो गया है। यहां पर भूस्खलन होने से करीब 15 मीटर सड़क धंस गई है। जिससे कर्णप्रयाग व गैरसैंण की ओर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही रुक गई है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों के लंबी कतार लग गई है।

1 टिप्पणियाँ
पहाड़ की खबरों को निष्पक्ष रूप से जन जन तक पहुंचाने के लिए दिव्य पहाड़ का धन्यवाद
जवाब देंहटाएं