करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश पांच लाख रूपये मुआवजे की घोषणा

CM Pushkar Singh Dhami

KARNPRAYAG : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली करंट हादसे में मृतकों के प्रति शोक जताते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली और संबंधित अधिकारीयों को विस्तृत और गहन जांच के आदेश दिए। 

सीएम धामी ने कहा कि घायलों को हेलीकाप्टर से देहरादून लाया गया है। उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। घटना में गंभीर रूप से घायल जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। 

करंट हादसे की खबर मिलते ही सीएम धामी चमोली के लिए रवाना हो गए थे। किंतु मौसम खराब होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर टिहरी से वापस लौट गया। इसके बाद सीएम एम्स ऋषिकेश में झुलसे हुए लोगों को देखने पहुंचे।

सीएम धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।  

बतादें कि चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइड पर काम कर रहे केयर टेकर के परिजनों ने रात को उसको फ़ोन किया तो उसका फोन नहीं लग रहा था। उसके परिजन आज सुबह जब उसकी खबर लेने साइड पर पहुंचे तो पता चला कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई है। इस बाबत वो जब पुलिस से बात कर रहे थे तो कुछ लोग वहां पर और जमा हो गए  इस दौरान वहां पर अचानक से करंट फ़ैल गया जिसकी चपेट में आने से करीब 20 लोग झुलस गए जिसमें से 15 की मौत हो गई। कल रात को यहां बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। बुधवार को सुबह तीसरे फेज को जोड़ा गया था जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ