करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड की बेटी वेदांती जोशी का भव्य स्वागत

HIMALA STORE SAHIBABAD


SAHIBABAD : उत्तराखंड की संस्कृति को अपनी प्रतिभा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही युवा प्रतिभा वेदांती जोशी ने रविवार को शालीमार गार्डन गाजियाबाद के हिमाला स्टोर पहुंचकर उनके द्वारा उत्तराखंड के आर्गेनिक उत्पादों को बढावा देने की मुहिम की प्रशंसा की। 


वेदांती जोशी अभी हिन्दू कालेज, दिल्ली से ग्रेजुएशन कर रही हैं और उनकी प्रतिभा को उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड की बेटी सम्मान सहित कई राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा गया है। 

मूलरूप से उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली वेदांती कत्थक नृत्यांगना है और देश के कई राज्यों में उन्होंने संगीत प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के दम पर कई सम्मान प्राप्त कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है साथ ही मंचों से अपनी बोली भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देने की भी उनकी कोशिश होती है।

इस अवसर पर शालीमार गार्डन क्षेत्र के समाजिक सरोकारों से जुडें वरिष्ठजनों व गणमान्य आदरणीय डी के शर्मा जी, हेमंत भाकूनी जी, चन्द्रमोहन केमनी जी, सुन्दर सिंह जी, खिलानंद जोशी जी, नीरज बहूखंडी जी, मनोज अधिकारी जी, भूपल मोलखी जी, तारादत्त मासीवाल जी, नरेश देवरानी जी, प्रकाश भारद्वाज जी, कैलाश पाण्डेय जी व गिरीश जोशी जी सहित कई गणमान्य व्यक्तित्वों ने उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया तथा वेदांती जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ