DEHRADUN : आज देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के बाद विवाद देखने को मिला। ऑडिटोरियम से बाहर निकलते ही पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही गुत्थम गुत्था हो गए । इतना ही नहीं मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में ही कार्यकर्ताओं में खूब लात घूंसे चले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के माध्यम से प्रदेश में भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। प्रदेश सरकार की ओर से इसका कार्यक्रम सर्वे ऑडिटोरियम में किया गया था। कार्यक्रम में सीएम धामी समेत प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे थे।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही कार्यकर्ता बाहर निकलने लगे तो उनमें कुछ के बीच वहां किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ी कि वो हाथापाई में बदल गई। जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद एक युवक और महिला पर कई कार्यकर्ता हमला करते मिले।

0 टिप्पणियाँ