PAUDI GARHWAL : उत्तरकाशी में लव जिहाद से उठे बवाल के बाद जनपद पौड़ी में एक मंदिर के अंदर बनी मजार का सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो ने जनता में उबाल ला दिया है। वायरल हो रहा यह वीडियो खिर्सू ब्लॉक का बताया जा रहा है। वीडियो में मंदिर के अंदर बनी मजार साफ़ दिखाई दे रही है। स्थानीय लोग इस धार्मिक स्थल के विरोध पर उतर आये हैं और मंदिर के अंदर रखी मजार की चादर और अन्य सामान को तोड़ फोड़कर फेंक दिया गया है।
इस मामले के सामने आने के बाद मंगलवार को लोगों ने खिर्सू ब्लॉक के भैंसकोट व उज्जवलपुर गांवों के बीच सड़क मार्ग से 100 मीटर ऊपर बने इस मंदिरनुमा ढांचे के अंदर रखे मजार से संबंधित सामान को और लोहे के गेट को तोड़फोड़कर फेंक दिया है।
लोगों के विरोध के बाद मामले को तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने इसकी जांच श्रीनगर उप जिलाधिकारी को सौंप दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर यह अतिक्रमण का मामला पाया गया तो इस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह निजी भूमि पर बना पीर बाबा का मंदिर है जिसे एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा काफी समय पहले से ही तैयार करवाया गया है। इस व्यक्ति पर पीर बाबा अवतरित होते हैं। यही कारण है कि उसके द्वारा इसका निर्माण किया गया है।

0 टिप्पणियाँ