UTTARAKHAND WEATHER : उत्तराखंड में मौसम ने ऐसी करवट बदली कि पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी से प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश और बर्फ़बारी चारधाम यात्रा में भी खलल डाल रही है। केदार घाटी में लगातार बारिश हो रही है और यमनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी ने तीर्थयात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। उन्हें जगह जगह रुकना पड़ रहा है। आज सुबह केदारनाथ को जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया है जैसे ही आगे रास्ता ठीक होगा श्रद्धालुओं को धाम के लिए रवाना कर दिया जायेगा।
मौसम विभाग ने आज के लिए येला अलर्ट जारी किया है। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के आसार जताया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके साथ ही लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।

0 टिप्पणियाँ