दिल्ली से देहरादून रुट पर भी जल्द ही वंदे भारत ट्रेन, शुरू करने की प्लानिंग हो रही है। ख़बरों के मुताबिक इस ट्रेन के चलने के बाद उत्तराखंड के धार्मिक और टूरिस्ट प्लेसों तक जाने में भी आसानी होगी। चलिए जानते हैं क्या होगा इस ट्रेन का किराया और रुट।
दिल्ली से देहरादून के बीच इस समय कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लेकिन शायद वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों को और अधिक सुविधा हो जाएगी । ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी तक़रीबन 315 किमी है। ट्रेन से जाने पर आप यहां मात्र 5 घंटे में आसानी से पहुंच सकते हैं।
दिल्ली से देहरादून के लिए वंदे भारत किन किन स्टेशनों पर रुकेगी फिलहाल अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कई खबरों के अनुसार दिल्ली से देहरादून के लिए ये ट्रेन मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार इन चार स्टेशनों पर रुकेगी।
वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से शाम के समय करीबन 5 बजे चलेगी और रात को करीब 10 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं देहरादून से ये ट्रेन सुबह 8 बजे चलकर दोपहर को 1 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार का किराया 915 रुपए रहेगा। वहीं एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1425 रुपए रहेगा।

0 टिप्पणियाँ