करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को विधायक मंत्रियों सहित सैकड़ों लोगों ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई

 
Uttarakhand andolankari Sushila Baluni

HARIDWAR : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी का आज हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट में पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्रों ने उन्हें मुखाग्नि दी। नम आंखों के साथ विधायक, मंत्री सहित सैकड़ों लोग उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए ।

अंत्येष्टि से पूर्व अनेक राज्य आंदोलनकारियों, हरिद्वार के एडीएम पी एल साह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, नगर विधायक मदन कौशिक और रविंद्र जुगराज समेत  पारिवारिक लोगों व हितैषियों ने सुशीला बलूनी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सुशीला बलूनी को ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ दिया गया।

सीएम धामी ने भी सुबह सुशीला जी के डोभालवाला स्थिति आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक उत्तराखंड के निर्माण में सुशीला बलूनी के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनका जनसंघर्ष प्रेरणा बनेगा और प्रदेश के लिए उनका योगदान हम सबको हमेशा याद रहेगा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ