UTTARAKHAND BOARD RESULT 2023: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन रामनगर ने 10वीं व 12वीं का 2023 का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी कर दिया है।10 वीं में सुशांत और 12 वीं में तनु चौहान रहे टॉपर। इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट का 80.98 प्रतिशत रहा है। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में बोर्ड के नतीजे जारी किये गए। हाई स्कूल में बीएचएसवीएम कंडीछाम टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि इंटरमीडिएट में जसपुर के आरएलएस चौहान एसवीएमआई कॉलेज उधम सिंह नगर की तनु चौहान 97.60प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की वरीयता सूची में अव्वल स्थान प्राप्त किया है ।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपना रिजल्ट यूबीएसई की अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप एसएमएस एप खोलें और UT12रोल नंबर या UT10रोल नंबर टाइप करें फिर इसे 5676750 पर भेज दे।
लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने इस बार भी मारी बाजी
लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। हाई स्कूल में 89.94 छात्राएं और 81.48 प्रतिशत छात्र एवं इंटरमीडिएट में 83.49 प्रतिशत छात्राएं और 78.48 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि हाई स्कूल, इंटर मीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चली थी। उतर पुस्तिकाओं की मूल्याकंन प्रक्रिया 15 अप्रैल 29 अप्रैल तक हुआ। प्रदेशभर में करीब 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने 30 मूल्यांकन केंद्रों पर जांचा। इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया पूरी की गई।
बता दें कि UBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षा के लिए कुल 2,59,437 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा में कुल 1,32,115 छात्र उपस्थित हुए और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 1,27,324 छात्र उपस्थित हुए।

0 टिप्पणियाँ