करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चारधाम यात्रा मार्ग पर दो यात्रियों की ह्रदय गति रुकने से मौत

Heart attack


CHAR DHAAM YATRA : मौसम के खलल डालने के साथ-साथ चार धाम यात्रा पर आए कुछ लोगों को स्वास्थ्य खराब होने के बाद अपनी जान गंवानी पड़ी है। रविवार को भी  यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए निकले दो यात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। धामों की यात्रा में हृदय गति रुकने से इस वर्ष मृतकों की संख्या अब नौ हो गई है। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ मध्य प्रदेश से अपने परिजनों के संग चारधाम की यात्रा के लिए निकली संजना बाई पंवार उम्र 75 वर्ष पत्नी नाथू सिंह पैदल मार्ग से यमनोत्री धाम जा रही थी, लेकिन यात्रामार्ग के जानकी चट्टी पहुंचने पर अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई।  जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए यात्रा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

वहीं,  गंगापुर रोड नासिक के निवासी बालासाहेब डेगडु जैन उम्र 73 वर्ष पुत्र डेगडु शंकर जैन अपने मित्रों के साथ यमुनोत्री की पैदल यात्रा पर निकले थे कि भिंडयालीगाड़ के समीप वह अचानक बेहोश हो गए। जिसके बाद मित्रों व स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों यात्रियों की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।

यात्रा में बरतें ये सावधानियां

•चार धाम यात्रा करते समय जरूरत की दवाएं साथ रखें

•अगर पैदल यात्रा कर रहें हैं तो थोड़ी थोड़ी दूरी पर रुक कर आराम करें फिर आगे बढ़ें

•अपने साथ पानी व हल्का फुल्का खाने का कुछ सामान जरूर रखें

•राह में चलते हुए आपको तकलीफ हो रही हो और सीने में दर्द महसूस हो तो चार पांच बार जोर-जोर से खांसे इससे आपकी तकलीफ कम होगी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ