करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के सभी स्कूल 15 जनवरी तक रहेंगे बंद हाड कंपाती सर्दी के चलते शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश


SCHOOL HOLYDAY IN UTTARAKHAND : पूरे उत्तर भारत समेत उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।  जिसके अनुसार   सभी शासकीय, अशासकीय और पब्लिक स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ये आदेश जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से इन आदेशों के सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं। 

इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी लोगों को  शीतलहर और कोहरे से हाड कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है जिन्हे सुबह सुबह ही घरों से निकलना पड़ता है। बच्चों के स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से ये फैसला लिया गया है।  प्रशासन के इस फैसले से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।

इस बाबत शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूल अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, जिसके बाद अब 16 जनवरी सोमवार को ही स्कूल खुलेंगे।  शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी होने के बाद अब जल्द ही तमाम जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आदेश जारी करेंगे।  

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने का अंदेशा पहले ही दी दिया था व उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी दी थी। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई प्रदेशों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है और लोगों की कुछ दिन और शीत लहर का सामना करना पडेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ