देहरादून : देश में ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए उत्तराखंड युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब प्रदेश के छह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में ड्रोन रिपेयर एंड मेंटेनेंस कोर्स शुरू किए जायेंगे। इस कोर्स में प्रशिक्षुओं को ड्रोन के संचालन की जानकारी के साथ प्रत्येक पार्ट की मरम्मत करना सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) की ओर से कोर्स को मंजूरी मिलने के बाद इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है।
केंद्रीय सरकार द्वारा स्किल्ड पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है और इस समय देश में ड्रोन के बढ़ते चलन के कारण इनके संचालन से लेकर रिपेयर और मेंटनेंस तक में स्किल्ड लोगों की मांग भी लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश में ड्रोन टेक्नीशियन तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। इस कोर्स को करने के बाद युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे। प्रशिक्षित ड्रोन संचालकों को प्रदेश में ही सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) पौड़ी का क्रियात्मक शोध प्रशिक्षण संपन्न
तकनिकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बताया कि इसी सत्र से सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा। इस कोर्स के अवधि 250 घंटे रहेगी जिसे प्रशिक्षार्थी दो माह से लेकर छह माह तक की अवधि में पूरा कर सकता है। इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। जल्द सीटों का निर्धारण कर आईटीआई संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इसमें प्रवेश दिया जाएगा।
अभी प्रदेश के अल्मोड़ा, चंबा टेहरी गढ़वाल, बड़कोट उत्तरकाशी, देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ही इस कोर्स को शुरू किया जा रहा है।
इस समय ड्रोन का इस्तेमाल न केवल सेना में किया जा रहा है बल्कि प्रशासनिक कार्यों, पुलिस विभाग, शादी ब्याह समारोह और कृषि क्षेत्र में भी बड़ी मात्रा में होने लगा हैं। इस लिहाज से युवा इस क्षेत्र में भविष्य तलाश सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ