DIET TRAINING : ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी द्वारा गढ़वाल में तीन दिवसीय क्रियात्मक शोध कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 नवंबर 2022 से 16 नवम्बर 2022 तक किया गया। यह पौड़ी के पन्द्रह विकास क्षेत्रों के शिक्षकों के लिए आरम्भ किया गया। जिला प्रशिक्षण संस्थान DIET के प्राचार्य एल० एस० दानू जी ने सभागार में उपस्थित सभी शिक्षक समुदाय का स्वागत और अभिनंदन करते हुए अपने विचारों से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यशाला से जुडी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की वाइस चांसलर प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में शिक्षा जगत में हुई सबसे बड़ी क्षति की भरपाई कैसे की जाए इसके प्रयास पर हमें अपना फोकस रखना चाहिए। ताकि हमारे विद्यालयों के छात्र, छात्राओं को शिक्षा में लाभ मिल सके।
राज्य प्रमुख रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट की पुष्पलता रावत ने शिक्षा की मजबूती पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें बदलते परिवेश में टेक्नोलॉजी के साथ सामजस्य बनाकर नई शिक्षा पद्धति को ध्यान में रखकर विद्या की सभी तकनीकों से अपने विद्यार्थियों को अवगत कराना चाहिए जिससे कि वो दुनिया की भीड़ में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सकें।
कार्यशाला के दूसरे दिन के अवसर पर जिला पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) डा०आनंद भारद्वाज जी की गरिमामई उपस्थिति से सभी शिक्षक गदगद थे। उन्होंने शिक्षकों और शिक्षिकाओं को अपने क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए पौड़ी जिले की शिक्षा व्यवस्था को ऊंचाइयों की बुलंदियों पर ले जाने का दायित्व समस्त शिक्षकों,अधिकारियों को मिलजुलकर कार्य करने का आश्वाशन दिया और घटती छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए प्रयास किये जाने पर मंथन करने को कहा।
वहीं प्रोफेसर रमा मैखुरी विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय, प्रोफेसर अनिल नोटियाल, शिक्षा संकाय, डा० शंकर परगाई, असिस्टेंट प्रोफेसर (एचएनबी), डा० महावीर कलेठा डायट प्रवक्ता, कार्यक्रम समन्वयक जगमोहन कठैत डायट प्रवक्ता, विजय सेमवाल डायट प्रवक्ता, रोहित गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी, रूम टू रीड, विमल ममगाई कार्यक्रम संचालक, डा० अरविंद, डा० जगमोहन पुंडीर, अनीता चौहान, कल्याणी शर्मा, संदर्भदाता नयन दबे ने इस तीन दिवसीय कार्यशाला की मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न पंद्रह विकास क्षेत्रों के शिक्षक-शिक्षिकाओं में संगीता फरासी, सुनीता नैथानी, सिद्धि नैथानी, धनेश्वरी रतूड़ी, गबर सिंह बिष्ट, सुधीर डोबरियाल, सुनीता नेगी, पंकज सजवाण, चंद्र प्रकाश नैनवाल, हर्षमणी नौटियाल, जसवंत सिंह बिष्ट, सीमा, मोहम्मद अंसारी, रवि प्रकाश, रश्मि गौड, मोनिका रावत, शीतल रावत, जीवन सिंह, जयप्रकाश भारती, बालमुकुंद कैंथोला, सीमा नेगी, रेखा चौहान, गुलशन वर्मा, मुकेश कुमार, भगवान सिंह, हेमंत कुमार ध्यानी, करुणा गुसाई, हेमलता, महिपाल सिंह, ज्योति किरण, कल्याणी शर्मा,अरविंद बिष्ट, संजय रावत आदि उपस्थित रहे।
कार्यशाला के अंतिम दिन 16 नवंबर 2022 को केंद्रीय विश्व विद्यालय की प्रोफेसर रमा मैखुरी विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं पौड़ी (DIET) के प्राचार्य एल० एस ० दानू जी के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने-अपने विद्यालयों में कर्मठता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ