भेटाबड़ोली में हुई संकुल स्तरीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता
पौड़ी : शहीद हवलदार माधोसिंह राजकीय इण्टर कॉलेज चमतोला द्वारा भेटाबड़ोली में बृहस्पति बार 8 सितंबर को संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री संकर्षण त्रिपाठी जी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विद्यालय के चैंपियन ने मशाल लेकर दौड़ते हुए प्रतियोगियों की अगुवाई करते हुए इसका शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में बालक/बालिका दोनों ने ही प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने 100, 200 400, 600, 800 और 1500 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। संकुल खेल प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि 10 सितम्बर 2022 को संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शहीद हवलदार माधोसिंह राजकीय इण्टर कॉलेज चमतोला अल्मोड़ा में आयोजित की जाएंगी।
प्रधानाचार्य श्री खजान चन्द्र काण्डपाल जी ने प्रतिभाग करने वाले बच्चों एवं विजेताओं को बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर संकुल खेल प्रभारी श्री सोनू कुमार, कुमारी तुलसी बिष्ट, योगेश बिष्ट, श्रीमती सविता तिवारी, श्री धर्मेंद्र राणा, श्री राजेश उपाध्याय, श्री प्रकाश चन्द्र जोशी, श्री विनोद कुमार, श्रीमती हेमा ताकुली, श्रीमती शम्मी उपस्थित थे।
बालकों के अंडर 19 वर्ग में जीतने वाले बालक
बालकों के सौ मीटर रेस में भगवान सिंह (भेटाबड़ोली) ने प्रथम, मुकेश कुमार (कंदातौली) ने द्वितीय और हिमांशु (भेटाबड़ोली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर में ललित सिंह (चमतोला) प्रथम, कुंदन सिंह (भेटाबड़ोली) द्वितीय और मोहित सिंह तृतीय रहे। चार सौ मीटर दौड़ में कुंदन (भेटाबड़ोली) प्रथम, चंदन राम (भेटाबड़ोली) ने द्वितीय, राहुल सिंह तृतीय रहे। आठ सौ मीटर में बसंत कांडपाल (भेटाबड़ोली) प्रथम, राजेंद्र (भेटाबड़ोली) द्वितीय, राहुल सिंह तृतीय स्थान पर रहे वहीं पंद्रह सौ मीटर में ललित सिंह प्रथम, चंदन राम द्वितीय, राहुल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग के अंडर 19 में जीतने वाली विजेता
सौ मीटर : प्रथम-नीलम महत्ता (भेटाबड़ोली) द्वितीय- ममता (चमटोला) तृतीय - बबिता (कन्या हयाडी)
दोसौ मीटर : प्रथम- पूजा (चमतोला) द्वितीय- कमला मेहता (भेटाबड़ोली) तृतीय- ज्योति (चमतोला)
चार सौ मीटर : प्रथम- पूजा (चमतोला) द्वितीय- चांदनी (भेटाबड़ोली) तृतीय - ज्योति (चमतोला)
आठ सौ मीटर : प्रथम- पूजा डसीला (चमतोला) द्वितीय- पूजा(चमतोला)
पन्द्रह सौ मीटर : प्रथम- मानवी (भेटाबड़ोली) द्वितीय- राधा (भेटाबड़ोली)
अंडर 14 बालक वर्ग के विजेता
छह सौ मीटर : दीपांशु सिंह (भेटाबड़ोली) द्वितीय- मनोज सिंह (चमतोला)तृतीय- योगेश कुमार (चमतोला)
चार सौ मीटर : प्रथम- दीपांशु द्वितीय- धीरज सिंह (मकड़ाऊ) तृतीय-रोहित सिंह (भेटाबड़ोली)
दो सौ मीटर : प्रथम- कृष्णा सिंह (भेटाबड़ोली) द्वितीय- रोशन सिंह (चमतोला) तृतीय- गोकुल सिंह (मकड़ाऊ)
सौ मीटर : प्रथम- मनोज सिंह (चमतोला) द्वितीय- रोशन सिंह (चमतोला) तृतीय- विपिन सिंह (कांडा नौला )
अंडर 14 बालिका वर्ग के विजेता
छह सौ मीटर : प्रथम-सुनीता (चमतोला) द्वितीय- सुनीता (हयाडी )तृतीय- दीपिका आर्य (कांडानौला )
चार सौ मीटर : प्रथम- दीपिका आर्या (कांडा नौला) द्वितीय- सुनीता (हयाडी ) तृतीय-गरिमा मेहता (भेटाबड़ोली)
दो सौ मीटर : प्रथम- भावना (कन्या हयाडी) द्वितीय- भावना भैसोला (भेटाबडोली ) तृतीय-तनूजा (चमतोला)
सौ मीटर : प्रथम- सिमरन (चमतोला) द्वितीय- भावना भैसोला (भेटाबड़ोली ) तृतीय- सुनीता (चमतोला )
0 टिप्पणियाँ