करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तरांचल युवा जन संगठन द्वारा सेहतपुर फरीदाबाद में भव्य रामलीला का मंचन

Raamleela

उत्तरांचल युवा जन संगठन द्वारा सेहतपुर फरीदाबाद में भव्य रामलीला का मंचन 

नई दिल्ली : नवरात्रि आरंभ होते ही नार्थ भारत के अनेकों शहरों में भगवान पुरुषोत्तम श्री राम की लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। जिसमे भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र का सुंदर वर्णन दिप्रस्तुत किया जाता है और भावी पीढ़ी को राम के आदर्शों से परिचित होने का सुअवसर प्रदान होता है। 

रविवार 25 सितंबर 2002 से दिल्ली से सटे सेहतपुर फरीदाबाद में भी उत्तरांचल युवा जन संगठन द्वारा भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है। लीला का शुभारम्भ संगठन के संयोजक मंडल के सदस्यों श्री राकेश घिल्डियाल, श्री एम् एस असवाल, श्री मातवर सिंह रावत, श्री हर्षपाल नेगी, श्री भूपाल चौहान और श्री बृजमोहन रावत द्वारा किया गया। 

संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से हम और आप सपरिवार सकुशल व् सुरक्षित हैं। हम पिछले कई वर्षों से श्री राम लीला का मंचन करते आ रहे हैं किंतु वैश्विक महामारी कोविड के दौरान विराम के बाद अब हम आपको बड़े हर्ष के साथ बताना चाहते हैं कि उत्तरांचल युवा जन संगठन (रजि.) एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला मंचन का आयोजन आप सभी के सहयोग से इस वर्ष पुनः शुरू कर रहे हैं। इस बार हमारे कलाकारों ने बहुत मेहनत की है और बच्चों द्वारा विभिन्न किरदारों को निभाया जा रहा है अतः आप सभी श्री रामलीला में परिजनों सहित सम्मिलित होकर प्रभु के लीला का आनंद लें और हमारे कलाकारों को प्रोत्साहन प्रदान करें। 

लीला का आयोजन  सूरदास मार्किट पार्क, नजदीक सरकारी स्कूल, सेहतपुर फरीदाबाद (हरियाणा) में 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है। 

कार्यक्रम और कार्यकारिणी इस प्रकार है 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ