हिंदी दिवस के अवसर पर श०इ०का० चमतोला अल्मोड़ा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
पौड़ी : हिंदी दिवस पर हिंदी के सरंक्षण के लिए वीरवार को देश भर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर पौड़ी के श०इ०का० चमतोला अल्मोड़ा ने भी हिंदी दिवस को बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया। हिंदी के प्रति बच्चों की रूचि बनी रहे इसके लिए विद्यालय के विभागीय निर्देशानुसार सीनियर वर्ग के लिए निबंध प्रतियोगिता और जूनियर वर्ग के लिए सुलेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता के लिए बच्चों को नैतिक मूल्यों के विकास में हिंदी साहित्य की भूमिका और मेरी मातृभाषा मेरी पहचान शीर्षक दिए गए।
वहीं कक्षा 9 वीं की छात्रा सीमा नैनवाल ने हिंदी भाषा के गौरव व सम्मान पर अपना वक्तव्य रखा तथा कक्षा 7 के विद्यार्थी गौरव प्रसाद ने हिंदी से बना हिन्दुस्तान नाम की कविता सुनाकर विद्यालय परिसर में पहुंचे सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को मन मोह लिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य खजान चंद्र कांडपाल ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी साथ ही निबंध और सुलेख प्रतिप्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए और हिंदी विषय की अध्यापिका गीता नेगी को विद्यालय का फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रमोद पत्नी, रंजीत कुमार, सुनीता नेगी, तारा सिंह नेगी, अरविन्द कुमार, प्रवीण रावत, विशाल सिंह बोहरा, आशा बिनवाल, मोहन चंद्र जोशी, राजेश उपाध्याय, दिनेश चंद्र, पार्वती देवी उपस्थित रहे।
एक विशेष बात ये देखनी को मिली कि इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल छात्र मनीष पंत ने बड़ी कुशलता से किया।
निबंध प्रतियोगिता के विजेता
1. गोविन्द प्रसाद (कक्षा 10) - प्रथम स्थान
2. गुंजन भैंसोड़ा (कक्षा 11) - द्वितीय स्थान
3. गंगा (कक्षा 12) - तृतीय
सुलेख प्रतियोगिता के विजेता
1. ठाकुर हर्षवर्धन सिंह राणा (कक्षा 8) - प्रथम
2. कु० तनूजा (कक्षा 8) - द्वितीय
3. गौरव प्रसाद (कक्षा 7) - तृतीय

0 टिप्पणियाँ