करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन व संगठन विस्तार के लिए विश्व हिन्दू परिषद चमोली की जोशीमठ में बैठक

 



बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन व संगठन विस्तार के लिए विश्व हिन्दू 

परिषद चमोली की जोशीमठ में बैठक 

कर्णप्रयाग : बुधवार को विश्व हिंदू परिषद जनपद चमोली प्रखंड जोशीमठ प्रखंड दशोली की बैठक क्रमशः शंकराचार्य मठ जोशीमठ व होटल अजय पैलेस पीपलकोटी में संपन्न हुई। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद की संगठन विस्तार, स्थापना दिवस व आगामी कार्यक्रमों की योजना को लेकर चर्चा की गई साथ ही वक्ताओं के द्वारा विहिप के उद्देश्य, कार्यप्रणाली एवं हिन्दू जागरण विषय पर जानकारियां, विहिप सत्संग का स्वरूप से अवगत कराते हुए दुर्गावाहिनी व बजरंगदल की समिति विस्तार पर जोर दिया गया साथ ही सीमांत क्षेत्र में आ रहे बाह्य लोगों का ठीक से सत्यापन न होने पर चिंता जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन को इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए। आए दिन भोले भाले पहाड़वासी षड्यंत्रों व जिहाद का शिकार हो रहे हैं। जिस पर शासन प्रशासन मूक व लापरवाह बना हुआ है, जिस कारण आने वाले दिनों में मैदानी क्षेत्रों की तरह ही यहां भी भयावह परिणाम देखने को मिल सकते हैं।  

इस अवसर पर संगठन विस्तार करते हुए कार्यकर्ताओं को कुछ नवीन दायित्व भी दिए गए जिसमें आचार्य कुलानंद सती जी को जिला सत्संग प्रमुख, दसौली प्रखंड अध्यक्ष हेतु प्रमोद शाह जी, मंत्री सुभाष पवार जी, गोरक्षा प्रमुख विनोद जी, मीडिया प्रभारी हेतु तिलोक रौतेला के अलावा कई कार्यकर्ताओं को दसौली प्रखंड विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के दायित्व दिए गए वही जोशीमठ प्रखंड हेतु प्रदीप नवनी को प्रखंड मंत्री, सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार प्रेमानंद भट्ट को प्रखंड कोषाध्यक्ष, मनीष बडोला को बजरंगदल नगर सह संयोजक, श्रीमती अनिता पंवार को प्रखंड दुर्गावाहिनी संयोजिका, श्रीमती ऊषा उनियाल को मातृशक्ति संयोजिका, श्रीमती प्रेमादेवी को सहसंयोजिका व राघवानंद भट्ट को नगर संरक्षक का दायित्व दिया गया ओर कई नये सदस्य प्रखंड व नगर इकाई में जोड़े गए।इस अवसर पर स्वामी रामानंद सरस्वती व स्वामी शंकर्षणनानंद महाराज का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ, बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अतुल शाह जी, विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली जी, विभाग मंत्री पवन सिंह राठौर जी, विभाग संयोजक बजरंग दल प्रकाश बर्तवाल जी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश गैरोला जी, जिला संरक्षक शंभू प्रसाद पंत जी द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया। बैठक में एकल विद्यालय की संगठन मंत्री बहन रश्मि नेगी व बहन नीरजा पवार तथा विद्या भारती के दर्शन सिंह जी भी उपस्थित थे।बैठक का संचालन जिला मंत्री प्रदीप फरस्वाण जी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ