करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

देहरादून में तीन सौ जगह पर वाईफाई एक्सेस पॉइंट लगने से लोग ले सकेंगे फ्री वाईफाई का लाभ


देहरादून में तीन सौ जगह पर वाईफाई एक्सेस पॉइंट लगने से लोग ले सकेंगे फ्री वाईफाई का लाभ

देहरादून : दून स्मार्ट सिटी लिमिटेड अब अपने उपभोक्ताओं को फ्री वाईफाई की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए शहर के तीन सौ लोकेशन पर फ्री वाईफाई पॉइंट बनाये गए हैं जिसके जरिये अब लोग मुफ्त वाईफाई इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।

देहरादून सिटी में  49 चौराहे, 23 आंगनवाड़ी केंद्र, निरंजनपुर सब्जी मंडी, आईएसबीटी, शॉपिंग मॉल और बस शेल्टरों सहित कुल तीन सौ जगह पर वाईफाई एक्सेस पॉइंट बनाये गए है जो शहर के प्रमुख इलाकों को कवर करेंगे । अपने  मोबाइल या किसी दूसरे डिवाइस पर आसानी से वाईफाई ऑन करते ही इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी टेस्टिंग के तौर पर यूसर्स को यह सेवा प्रदान कराई जा रही है। 

इस सुविधा के तहत यूजर्स को प्रतिदिन पहले आधे घंटे के लिए हाई स्पीड मिलेगी उसके बाद इंटरनेट सामान्य स्पीड से चलेगा। अब तक 1072 यूजर्स इस फ्री वाईफाई सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। जल्द ही इसे मुख्य सर्वर से जोड़ दिया जायेगा जिसके बाद इसके सर्विस और बेहतर होगी। 

इस सुविधा को पाने के लिए यूजर्स को पहले अपने मोबाइल न. से रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद मोबाइल या लैपटॉप का वाईफाई ऑन करें। अगर नेटवर्क में डीएससीएल-सिटीजन (DSCL-Citizen) आ रहा है तो इस पर क्लिक कर इसे एक्सेस कर सकते हैं। प्रतिदिन आधे घंटे तक लगभग 20 एमबी पीएस प्रति सेकंड की अच्छी स्पीड मिलेगी इसके बाद पांच से दस एमबीपीएस की सामान्य स्पीड मिलेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ