हेलंग कांड में घसियारियों के समर्थन में आए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राज्यपाल को दिया ज्ञापन
नई दिल्ली : बुधवार 10 अगस्त को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने चमोली के हेलंग में महिला घसियारियों के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर आवासीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त अजय मिश्रा और महिला आयोग के मार्फत उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य अनिल पंत ने कहा कि ज्ञापन में हेलंग चमोली गढ़वाल में महिला घसियारियों से बदसलूकी करने वाले सीआईएसएफ के जवानों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ 11 सूत्री मांगे रखी हैं। उन्होंने कहा कि हम सब महिलाओं के आंदोलन का समर्थन करते हैं और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए न्याय की मांग करते हैं। कहा कि अगर सरकार ने दोषी अधिकारियों और जिला प्रशासन पर शीघ्र एक्शन नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। ज्ञापन में भू कानून लागू करने और जल जंगल जमीन पर कॉरपोरेट्स का दखल खत्म करने की भी मांग रखी गई है ।
प्रतिनिधि मंडल ने एकजुट होकर कहा कि पीड़ित महिलाओं के परिवार को सुरक्षा दी जाए। दिल्ली के चिन्हित आंदोलनकारी प्रतिनिधिमंडल मैं मनमोहन शाह, प्रेमा सिंह धोनी, रविंद्र सिंह चौहान पदम सिंह बिष्ट और मोहन जोशी शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ