करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दिल्ली और श्रीनगर में जनप्रतिनिधियों ने लिया गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मानाने का प्रण

दिल्ली और श्रीनगर में जनप्रतिनिधियों ने लिया गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी 

जी के जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस के रूप में मानाने का प्रण 

नई दिल्ली : उत्तराखंड एकता मंच और लोक भाषा साहित्य मंच गढ़रत्न श्रद्धेय नरेन्द्र सिंह नेगी जी के जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। इसी उपलक्ष में नेगी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वीरवार को DPMI न्यू अशोक नगर  के सभागार में  उत्तराखंड की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम आयोजित किया। सबने नेगी जी के दीर्घायु की कामना की।  इस अवसर पर DPMI के चेयरमैन डॉ. विनोद बछेड़ी जी सभागार में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पौधरोपण कर नेगी जी के जन्मदिवस को एक प्रेरणा के रूप में मनाएं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को वृक्ष भेंट किये साथ ही कार्यक्रम में आये सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने आदरणीय गढ़रत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।  

वहीं उत्तराखंड एकता मंच और लोक भाषा साहित्य मंच दिल्ली के आह्वान परआज शुक्रवार को रा ० प्रा० वि० गहड खिर्सू श्री नगर गढ़वाल में भी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नेगी जी के जन्मदिवस को  विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर प्रेरणा दिवस के रूप मनाया।  इस अवसर पर गहड़ ग्राम के ग्रामीणों ने भी प्रतिभाग किया और आदरणीय नरेंद्र सिंह नेगी जी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके चिरायु होने की कामना की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ