फूलों की घाटी में खाई में गिरकर बेहोश हुए पर्यटक के लिए चमोली पुलिस बनी मददगार
कर्णप्रयाग: सोमवार को फूलों की घाटी भ्रमण के लिए आए एक पर्यटक का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गए और चोट लगने से वो बेहोश हो गए ऐसे में चमोली पुलिस मददकार बन उन्हें वहां से निकालकर तुरंत अस्पताल ले गई।
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना निवासी सुभाष घोष पुत्र शक्ति विकास घोष फूलों की घाटी घूमने के लिए आए थे । जब वे वहां घूमकर घाटी का लुफ्त उठा ही रहे थे कि अचानक से उनका पैर फिसला और वो गहरी घाटी में गिरकर चोटिल होने से बेहोश हो गए। मौके पे मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी घाघरिया में नियुक्त पुलिसकर्मियों एवं एसडीआरएफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त पर्यटक को रेस्क्यू कर खाई से निकालकर कंडी की सहायता से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरिया लाया गया। उपचार के दौरान पता चला कि उनके पैर में फैक्चर हो गया है। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, साथ ही पैर में प्लास्टर कराकर हेलीकॉप्टर की सहायता से गोविंदघाट पहुँचाया गया।
समय पर पहुँचकर जान बचाने व उपचार कराने के लिए पर्यटक ने पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
0 टिप्पणियाँ