सामने आई बागेश्वर के स्कूल में छात्राओं के बेहोश होने के मामले
की असल वजह
कर्णप्रयाग : वीरवार को उत्तराखंड के बागेश्वर में स्कूली छात्राओं के अचानक बेहोश होने का सनसनी खेज मामला सामने आया था। जिसको लेकर मेडिकल टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची थी। चिकित्सकों की जांच के जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने बताया कि कुछ समय पहले 8 बच्चों ने स्कूल के नजदीक ही फंदे से झूलते एक शव को देख लिया था जिससे उनके मन में डर बैठ गया।
बता दें कि वीरवार को बागेश्वर के रैखोली जूनियर हाई स्कूल में कुछ छात्रों के अचानक चिल्लाने और रोते-रोते बेहोश होने से अफरा-तफरी मच गई थी। स्कूल शिक्षकों ने इन बच्चों को किसी तरह संभाला और उनके माता पिता को इसकी जानकरी देकर तुरंत स्कूल बुलाकर किसी तरह बच्चों को घर पहुंचाया। अचानक हुई इस घटना से सभी शिक्षक और विद्यार्थी डर गए थे। यहां तक कि कुछ लोग इसे मॉस हिस्टीरिया बता रहे थे।
स्कूल में भय को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत चिकित्सकों की एक टीम स्कूल में भेजी। चिकित्सकों ने स्कूल में जाकर दो दिनों तक छात्राओं की लगातार कॉउंसलिंग कर उनका इलाज किया। बागेश्वर के CMHO ने बताया कि जांच के बाद ये बात सामने आई कि इन बच्चों ने कुछ समय पूर्व स्कूल के नजदीक ही पेड़ पर फांसी लगाए एक व्यक्ति को देख लिया था जिससे वो बहुत डर गए थे। इसी डर की वजह से वो सहमे से थे और चीखने चिल्लाने जैसी हरकतें कर रहे थे।
0 टिप्पणियाँ