गौचर में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में गोपेश्वर बुल्स नेआरसीसी नंदासैंण को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कर्णप्रयाग : पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गौचर में आयोजित क्रिकट लीग के पहले सेमीफइनल मैच का शुभारंभ भाजपा चमोली के जिला महामंत्री समीर मिश्रा ने किया। इस रोमांचक मैच में गोपेश्वर बुल्स ने आरसीसी नंदासैंण की टीम को 63 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया । गोपेश्वर बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए 274 रन बनाए। आयुष कंडवाल ने 50, कुणाल ने 38, अंकित रावत ने 36 एवं दीपशिखर किमोठी ने 32 रन का योगदान दिया । वहीं नंदासैंण की तरफ से पंकज कुमार ने तीन व अमित, रवि और हिमांशु ने 2-2 विकेट लिए।
गोपेश्वर बुल्स के 274 रनों के जवाब में नंदासैंण 36 ओवर में केवल 211 बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके टीम की तरफ से अशोक ने 56, पंकज कुमार ने 44 और पारस रावत ने 40 रन बनाए। मयंक ने 4 और हेम पुजारी ने 3 विकेट लेकर नंदासैंण के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया । मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला सचिव नरेंद्र शाह, जिलाध्यक्ष पवन भंडारी, प्रदीप भंडारी, सूरज रावत, नागेंद्र नेगी, अभिषेक नेगी, प्रदीप बिष्ट, जिपंस विनोद नेगी और सभासद अनिल नेगी गंभीर मियां मौजूद थे। मैच का फाइनल 10 मई को खेला जाएगा।


0 टिप्पणियाँ