नैनीताल पुलिस के चौकी इंचार्ज ने अपने कर्त्तव्य निर्वाहन के दौरान
अदभ्य साहस दिखाते हुए गंवाई अपनी जान
नैनीताल : होली के दिन नैनीताल पुलिस के एक चौकी इंचार्ज के डूबने से मौत की खबर प्राप्त हुए जिससे पूरे पुलिस महकमे में शौक छ गया।
नैनीताल पुलिस की मुस्तैदी के कारण होली बिना किसी अप्रिय घटना के ख़ुशी ख़ुशी बीत गई। इस खुशी को वो आपस में बांट ही रहे थे कि पुलिस के जवानों को एक दुखद खबर ने झकझोर दिया। जब पुलिस को सूचना मिली की काठगोदाम के गौला बैराज में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
एसएससी कार्यालय ने पूरी घटना का विवरण देते हुए बताया कि दिनांक 19 मार्च 2022 की शाम को करीब 4.51 बजे थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक को गौला बैराज काठगोदाम में ड्यूटी कर्मचारीगण द्वारा दूरभाष से सूचना दी गई कि एस आई अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम बैराज में अपनी ड्यूटी के दौरान बचाव कार्य करते समय डूब गए है। इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद ड्यूटी कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप गाड़िया द्वारा बताया गया कि में बैराज में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त था समय करीब 16.45 बजे एस आई अमरपाल सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी और कांस्टेबल प्रमोद कुमार के साथ मौके पर आए थे जो बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल संविदा कर्मी शीशमहल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसको बचाने की अपील पर कांस्टेबल प्रताप गाड़िया बैराज में कूदा जिसके पीछे से एस आई अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े दोनो के द्वारा डूबते दीपक कोरंगा को बचा लिया गया और कांस्टेबल प्रताप गाड़िया दीपक को बाहर निकालकर लाने लगा इसी दौरान अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे जब तक लोग उन्हें बचाने के लिए जाते तब तक वो बैराज के चैनल में डूब गए । पुलिस ने बैराज के गेट को खुलवाकर एस आई अमरपाल सिंह को बाहर निकालकर उन्हें बृजलाल हॉस्पिटल ले गई जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है कि चौकी प्रभारी द्वारा अदभ्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए एक व्यक्ति को डूबने से बचाने के प्रयास में मृत्यु हो गई l
0 टिप्पणियाँ