कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गढ़वाल हितैषिणी सभा
(पंजी.) दिल्ली ने कोरोना मोनेटरिंग कमेटी का किया गठन
एक बार फिर से देश में कोरोना तेजी से अपना प्रभाव जमा रहा है तो ऐसी विषम परिस्थितियों में गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी.) अपने सदस्यों उनके परिजनों एवं समाज के प्रति बेहद सजग और संवेदनशील है ।
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभा ने कार्यकारिणी की बैठक में सर्व-सम्मति से प्रस्ताव पारित कर एक कोरोना मोनेटरिंग कमेटी का गठन किया है ,जो कोरोना से उत्पन्न हो रहे हालात व बदलाव पर अपनी नजर रखेगी, साथ ही सभा ने अपने सम्मानीय सदस्यों व उनके परिजनों के लिए गढ़वाल भवन के गंगा हॉल में होम आइशोलेशन प्रारम्भ किया है ।
सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने बताया कि यह सुविधा उन सदस्यों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी जो कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें होम आइशोलेशन का परामर्श दिया गया है लेकिन किन्ही कारणों से महामारी के समय घर में आइशोलेट होना संभव नहीं है , ऐंसे सदस्यों व उनके परिजनों हेतु गढ़वाल भवन में आइशोलेशन होम तैयार किया गया है । ईश्वर न करें, जो सदस्य इस महामारी से संक्रमित हैं, वे सदस्य इस सुविधा का लाभ लें और संक्रमण से अपने परिवार को बचायें ।
कुछ बेहद जरूरी दिशानिर्देश
1 जिस मरीज की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव हो ।
2 जिस मरीज का SpO2 लेबल 94 से अधिक हो ।
3 जिस मरीज को अन्य कोई और गंभीर बिमारी न हो ।
4 मरीज आरटीपीसीआर रिपोर्ट की तिथि से सात दिन तक ही आइशोलेशन होम में रह सकता है ।
0 टिप्पणियाँ