उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फ़बारी और बारिश से मौसम करवट
बदल रहा है-जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने जारी किया येलो
अलर्ट
उत्तराखंड: प्रदेश में दिसंबर से ही लगातार बर्फबारी हो रही है साथ ही बीते कई दिनों से कुछ शहरों में बारिश शिलशिला भी जारी है ऐसे में पहाड़ी इलाकों में पारा माइनस डिग्री सेल्सियत तक पहुंच गया है। हालांकि बर्फबारी देख यहां आये पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं, लेकिन लगातार बर्फबारी और बारिश की वजह से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोगों को घर से बाहर निकलने और अपने रोज के काम-काज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ना रहा है।
राजधानी देहरादून में भी ठंड के आसार
राजधानी देहरादून में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शहर के कई इलाकों में बीते कई दिनों से हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान है कि आने वाले समय में भी यहां हल्की बारिश हो सकती है। यहां जिस तरह मौसम का मिजाज बदल रहा है ऐसे मे कंपाकंपा देने वाली ठंड में इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
राज्य के मैदानी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने से कहीं-कहीं सड़क यातायात में बाधाएं आ सकती है। कुछ क्षेत्रों में हवाई अड्डों पर कोहरे की वजह से हवाई यात्राएं प्रभावित रह सकती है। 8 जनवरी को पूरे प्रदेश में समान रूप से मौसम खराब रहेगा। वहीं 8 और 9 जनवरी को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। 10 जनवरी को कुछ जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 जनवरी के बाद बारिश में कुछ कमी आ सकती है।
0 टिप्पणियाँ