संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चमोली के अनुभव डिमरी और आशुतोष सती का हुआ चयन-जनपद व प्रदेश का बढ़ाया मान
चमोली: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में जनपद चमोली के दो प्रतिभावान युवाओं अनुभव डिमरी और आशुतोष सती का हुआ चयन । उनकी इस उपलब्धि पर जनप्रधिनिधियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की उन्होंने ने केवल अपने गांव का अपितु जिले व प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है।
बता दें कि चमोली जिले के कर्णप्रयाग तहसील के डिम्मर गांव के चंद्रशेखर डिमरी के बेटे अनुभव डिमरी ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता का परचम लहराया है। अनुभव के पिता चंद्रशेखर डिमरी सेना से रिटायर होने के बाद रेलवे सुरक्षा में कोलकाता में तैनात हैं। बीएससी कंप्यूटर साइंस से अनुभव ने 2019 में परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद अनुभव ने आईएएस बनने की ठानी। बीएससी उत्तीर्ण करने के पश्चात वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारियों में जुट गए। यूपीएससी 2020 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपना सपना तो पूरा किया ही अपितु चमोली तथा उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है। एक साधारण परिवार में जन्मे अनुभव ने जीवन संघर्ष के क्षेत्र में सबसे बडा मुकाम हासिल किया है। डिम्मर गांव वैसे भी प्रतिष्ठित लोगों का गांव है। एक दौर में इसी गांव से दो—दो विधायक भी हुए हैं। यही नहीं इस गांव के कई लोग अभी भी देश की बेहतर सेवाओ में तैनात हैं। इस बार एक साधारण परिवार के बेटे ने सफलता का मुकाम हासिल कर अन्य लोगों को भी भविष्य में आगे बढऩे की प्रेरणा दी है।
वहीं जनपद चमोली के ही कोठुली गांव निवासी आशुतोष सती पुत्र कांता प्रसाद सती का भी चयन हुआ है। आशुतोष सती भी एक साधारण परिवार से ही आते है उनके पिता देहरादून मे सेवारत वरिष्ठ अध्यापक हैं। कांता प्रसाद जी का बड़ा बेटा हेमंत सती भी वर्तमान में झारखंड कैडर के प्रशासनिक अधिकारी हैं ।
भारतीय प्रशासनिक सेवा मे चयनित होने के लिए आशुतोष सती भी अपने बड़े भाई की पद चिन्हों पर चलकर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। इससे पहले आशुतोष, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में मसूरी नगर निगम के उपायुक्त पद पर कार्यरत है ।
इन दोनों के देश की सबसे बड़ी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर चमोली जिले के सभी प्रतिनिधियों और जनता ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ