दुर्गेश क्रिकेट क्लब द्वारा भलसों में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ-
उद्घाटन मैच में तोप ने नगली की टीम को दी करारी शिकस्त।
कर्णप्रयाग: वीरवार 9 दिसंबर 2021 को दुर्गेश क्रिकेट क्लब भलसों जनपद चमोली द्वारा पहली बार आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश शिक्षा मंत्री के विधि सलाहकार मनोज नेगी ने किया। इस अवसर पर वहां मौजूद क्रिकेट प्रेमियों व खिलाडियों से उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं छोटी बड़ी नहीं होती बल्कि खेल भावना सबसे बड़ी होती है और छोटी प्रतियोगिताओं से ही खिलाडी की प्रतिभा निखर कर बड़ी प्रतियोगिता का मार्ग प्रसस्थ करती है । अतः खिलाडियों को पूरे अनुशासन, लग्न और मेहनत के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच तोप व नगली की टीम के बीच हुआ। तोप की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 147 रन बनाए। टीम की ओर से अंकित ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। जवाब में नगली की टीम 10 ओवरों में मात्र 28 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस एक तरफ़ा मैच को तोप की टीम ने 119 रन से जीता। तोप की टीम के अंकित मैन ऑफ द मैच रहे। इस अवसर पर हिमेंद्र कुंवर, नरेंद्र चाकर, नवीन बहुगुणा, नवीन खंडूड़ी, विजय चमोला, आनंद नेगी और अरुण खंडूड़ी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ