सामाजिक संस्थाओ ने लिया वृक्ष वितरण कार्यक्रम में भाग-गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी का 72 वां जन्मदिन मनाया जायेगा प्रेरणा दिवस के रूप में
नई दिल्ली- गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के 72 वें जन्मदिन 12 अगस्त 2021 को खास बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने के लिए उत्तराखंड की अनेकों संस्थाओं को कल 10 अगस्त को DPMI अशोक नगर दिल्ली में पौधे वितरित किये गए और डीपीएमआई के चेयरमैन एवं भाजपा मयूर विहार के जिलाध्यक्ष डॉ. विनोद बछेती द्वारा न्यू अशोक नगर स्थित डीपीएमआई सभागार में छोटी सी संगीत संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें उत्तराखंड संगीत जगत की नामी हस्तियों ने नरेंद्र सिंह नेगी जी के गीतों को याद करते हुए समां बांध दिया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी अपने देहरादून आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।
प्रसिद्ध संगीतकार मोती शाह के नर्देशन में हुए सूक्ष्म संध्या कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र चौहान भी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ लोक गायक मुकेश कठैत द्वारा गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात प्रकाश काला, भुवन रावत, प्रियंका तिवारी एवं युवा गायक सौरभ कपरवाण ने नरेंद्र सिंह नेगी जी के गीतों को गाकर उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। मुकेश कठैत ने नेगी जी का सुप्रसिद्ध गीत "ठंडो रे ठंडो मेरा पहाड़े कि हवा ठंडी" तो जाने माने समाजसेवी और युवा कवी उदय ममगाईं राठी ने उनका एक मार्मिक गीत जो उनके दिल के काफी करीब है "तेरु भाग त्वे दगडी, मेरु भाग मैं दगडी"---का मुखड़ा गाकर अपने ही अंदाज़ में नेगी जी को बधाई और शुभकामनायें दी।
वर्चुवल रूप से जुड़े नेगी जी को डीपीएमआई के चेयरमैन और मयूर विहार से भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद बछेती ने जन्मदिन की अग्रिम बधाई देते हुए सम्बोधित किया कि उनका मन इस बार प्रेरणा दिवस पर भव्य कार्यक्रम करने का था किन्तु कोविड को देखते हुए ये संभव नहीं हो पाया और इस कार्यक्रम को कोविड की गाइडलाइन के तहत सूक्ष्म रखा गया। उन्होंने आगे कहा कि आज हम उस शख्सियत का जन्मदिन मनाने जा रहे है जो हमारी लोक संस्कृति के ध्वज वाहक है क्योंकि उनके गीतों में पूरा पहाड़ समाया हुआ है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों से आग्रह किया कि नेगी जी के जन्मदिन पर आप अपने अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं। अंत में उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया और सभी को एक एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर की तमाम संस्थाओ के प्रतिनिधि, पत्रकार और प्रबुद्धजन उपस्थित थे जिनमें गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन मैठाणी, गंगोत्री के अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, सार्वभौमिक संस्था के अजय सिंह बिष्ट, समाजसेवी पी.एन शर्मा, समाजसेवी संजय नौडियाल, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं कवी दर्शन सिंह रावत, कवी भगवती जुयाल, पत्रकार अमरचंद, बद्री केदार संस्था (गित्येर) के मीडिया प्रभारी द्वारिका चमोली, विक्रम सिंह रावत, खेमराज कोठारी, प्रयाग जोशी, आनंदमणि, शिव सिंह रावत, विपिन धूलिया, वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह रावत, सोशल मीडिया पत्रकार रमेश चंद, कुलदीप सिंह मिथुन दा, समाजसेवी प्रताप सिंह घुगतियाल, लक्ष्मी बिष्ट, राजीव काला, भूपेंद्र सिंह रावत फूटबाल कोच, सरिता कठैत, करुणा भट्ट, जगत सिंह बिष्ट, पत्रकार सत्येन्द्र सिंह नेगी, रंगकर्मी भगवत मनराल, कपिल नेगी, शूटर भूमि चमोली, आंचल, कमल भट्ट, समाजसेवी देवेंद्र सजवाण, मोहन लाल लसलियाल इत्यादि शामिल थे।
वहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने नेगी जी के जन्मदिन को प्रेरणादायी बनाने के लिए कार्यक्रम के आयोजकों डॉ. विनोद बछेती, अनिल पंत एवं हरीश असवाल का दिल खोलकर आभार और अभिनंदन किया।
0 टिप्पणियाँ