देहरादून : उत्तराखंड के स्वाति बडवाल ने इंडियन कॉम्बैट लीग (ICL) की सबसे बड़ी भिड़ंत, मेन कार्ड फाइट जीतकर साबित कर दिया कि उत्तराखंड की माटी में सिर्फ़ वीर सैनिक ही नहीं, बल्कि खेल के मैदान की जाँबाज़ योद्धाएँ भी जन्म लेती हैं।
जनपद चमोली के गोपेश्वर में रहने वाली स्वाति ने मेन कार्ड फाइट में दिल्ली की धाकड़ फाइटर ज़ेनब को पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। यह जीत स्वाति के कठिन परिश्रम, त्याग, और कभी हार न मानने वाले पहाड़ी जज़्बे का परिणाम है।
यह जीत उन सभी अभिभावकों को समर्पित है, जो अपनी बेटियों को सपनों की उड़ान भरने का हौसला देते हैं।
इस जीत से स्वाति बड़वाल का मनोबल बढ़ेगा और वो जल्द ही विश्व पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। देश और प्रदेश को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

0 टिप्पणियाँ