करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्योतिर्मठ से आए नन्हें टेबल टेनिस खिलाड़ियों से भेंट कर किया प्रोत्साहित

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्योतिर्मठ से आए नन्हें टेबल टेनिस खिलाड़ियों से भेंट कर किया प्रोत्साहित

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर ज्योतिर्मठ क्षेत्र से आए नन्हें टेबल टेनिस खिलाड़ियों से भेंट कर उनसे संवाद करते हुए प्रोत्साहित किया और उनके परिश्रम एवं उपलब्धियों की सराहना कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण भाव वास्तव में उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य की झलक प्रस्तुत करता है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी बच्चे आने वाले समय में न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाएंगे।

चमोली खेल विभाग की ओर से ज्योतिर्मठ में चल रहे टीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य कोच विजय कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ दस गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी और ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम 2024-25 के  नेशनल स्तर के कुल 14 होनहार टीटी खिलाडियों अदिति, अंशिका, दीया, जोया ,खुशी, विभूति, प्रियांशु, अनमोल, सिद्धार्थ, समीर, शौर्य, केशव, शार्दुल, आयुष को अपने निवास पर बुला कर उनसे संवाद कर उनको सम्मानित किया साथ ही उनको प्रोत्साहित कर भविष्य की शुभकामनाएं दी।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ