अग्निकांड की भीषण त्रासदी से गुज़रे उत्तराखंडी मूल के रौतेला परिवार के लिए सहयोग की अपील
गाजियाबाद : शुक्रवार रात को इलायचीपुर गढ़वाली कॉलोनी, लोनी में हरीश रौतेला के घर में इन्वर्टर विस्फोट से भीषण आग लग गई । आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में घर का सारा समान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल मंगलवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे जब सभी पारिवारिक लोग सोए हुए थे तो अचानक से घर में रखे इनवर्टर में जोरदार धमाका हुआ और उसने देखते ही देखते आग का विकराल रूप ले लिया। धमाके की आवाज सुन और आग लगी देख घर के अंदर मौजूद परिवार के चार सदस्यों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन आग से घर में मौजूद जीवनोपयोगी वस्तुएं, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पूरी तरह नष्ट हो गए।
इस हृदयविदारक घटना के बाद उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति, रामपार्क विस्तार ने तत्काल मानवीय पहल करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर न केवल परिवार को ढांढस बंधाया, बल्कि प्रशासनिक सहायता हेतु सभासद एवं पटवारी को भी मौके पर बुलाया।
समिति अध्यक्ष श्री जयेंद्र नेगी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय व्यक्तिगत संवेदना से बढ़कर सामूहिक कर्तव्यबोध का है। उन्होंने विशेष रूप से लोनी क्षेत्र की सभी सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं से अग्निकांड की भीषण त्रासदी से गुज़रे उत्तराखंडी मूल के रौतेला परिवार के लिए सहयोग की अपील की है।
इस दुःखद अग्निकांड के बावत समिति दिनांक 13 अप्रैल 2025, रविवार को प्रातः 10:30 बजे, ई-ब्लॉक शिव मंदिर परिसर में एक आवश्यक बैठक आयोजित कर रही है जिसमें प्रभावित परिवार की मदद हेतु ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
जयेंद्र नेगी
अध्यक्ष–उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति
रामपार्क विस्तार, लोनी गाजियाबाद
0 टिप्पणियाँ