चारधाम यात्रा : अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पूरी विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा अर्चना के बाद विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। वहीं यमनोत्री धाम के कपाट सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर खुले। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। अब अगले 6 माह तक श्रद्धालु गंगोत्री-यमनोत्री धाम में मां गंगा व मां यमुना के दर्शन करेंगे। गंगोत्री धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। इस मौके पर गंगोत्री मंदिर परिसर को करीब 15 कुंटल फूलों से सजाया गया था।
कपाटोद्धघाटन के इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए। इस दौरान पूरा गंगोत्री धाम मां गंगे के जयकारो से गुंजयमान हो उठा। देश के विभिन्न प्रांतों से आये हज़ारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा की विग्रह मूर्ति के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर खुद को भाग्यशाली माना । यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज हो गया है।
बता दें कि श्री केदारनाथ के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे, जबकि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को सुबह 6 बजे खुलेंगे। इसके बाद यात्रा अपने चरम पर होगी। अब तक दस लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रशन करा चुके हैं । इस बार चार धाम दर्शनों के लिए रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है साथ ही पूरे यात्रा रूट को ड्रोन से कवर किया जाएगा। 2000 के करीब सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यात्रा रूट पर सुरक्षा और यातायात की निगरानी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ