करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : ग्राम सभा चमोला के पूर्व प्रधान समीर मिश्रा ने राज जात यात्रा के मद्देनजर खंड विकास अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम चमोला एवं गैरोली में आवश्यक निर्माण कार्य कराने का किया अनुरोध

चमोली खबर : ग्राम सभा चमोला के पूर्व प्रधान समीर मिश्रा ने राज जात यात्रा के मद्देनजर खंड विकास अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम चमोला एवं गैरोली में आवश्यक निर्माण कार्य कराने का किया अनुरोध

कर्णप्रयाग : मां राजराजेश्वरी नंदा राजजात वर्ष 2026 में होनी निश्चित हुई है। इस यात्रा में गढ़वाल और कुमाऊं के कई गांवों से छंतोलियां अलग-अलग यात्रा पड़ावों पर सम्मिलित होकर आगे बढ़ती है। यात्रा को भव्य और सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन ने यात्रा मार्गों और पड़ावों के रखरखाव के लिए आवश्यक निर्माण कार्यों की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। 

इस यात्रा में नौटी मार्ग पर ग्राम चमोला और गैरोली पड़ते हैं जिनकी छंतोलियां भी राजजात यात्रा में सम्मिलित होती है। ये दोनों गांव ग्राम सभा चमोला के अंतर्गत आते हैं। इस ग्राम सभा के पूर्व प्रधान और वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीर मिश्रा ने खण्ड विकास अधिकारी कर्णप्रयाग और सहायक नोडल अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी ग्राम सभा में आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए अनुरोध किया है। 

समीर मिश्रा ने कहा कि चमोला और गैरोली की छंतोलियां मुख्य यात्रा के सेम पड़ाव पर सम्मिलित होती है। इसलिए इन गांवों से सेम पड़ाव तक के सहायक यात्रा मार्ग/पड़ाव पर निम्न कार्य कराये जाने की नितांत आवश्यकता है। 

1. ग्राम चमोला और गैरोली में मंदिर सौन्द्रीयकरण 

2. ग्राम सभा के अंदरूनी पैदल मार्ग/पैदल पुल का निर्माण 

3. ग्राम गैरोली/चमोला में पेयजल योजना पुनर्गठन 

4. ग्राम गैरोली/चमोला में विद्युत पुनर्गठन 

5. ग्राम गैरोली/चमोला में पंचायत घर, स्कूल की साज सज्जा/रंगरोगन/विद्युत/ पेयजल की व्यवस्था 

6. ग्राम गैरोली/चमोला में स्ट्रीट लाइट/विद्युत खम्बो को बदलना/ झूलते तारों को कसना 

7. ग्राम गैरोली/चमोला में पुराने जलस्त्रोतों का जीर्णोद्धार 

8. ग्राम चमोला के लिए मेला अनुदान 

9. ग्राम गैरोली/चमोला /सेम सहायक पैदल यात्रा मार्ग/पैदल पुल निर्माण 

10. सिरोली पैदल पुल का रंगरोगन 

11. ग्राम सेनु/तल्ली गैरोली/चमोला/सीमल्ट/कनोठ व नैणी में पार्किंग निर्माण 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ