अल्मोड़ा : पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही यात्रियों से भरी बस वीरभट्टी के पास ब्रेकफेल होने से पलट गई। बस पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई । हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामूली रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को 3 बजकर 50 मिनट पर यात्रियों से भरी केमु की बस संख्या (UK 04PA 2641) अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी हाईवे पर वीरभट्टी पुल से पहले ही ब्रेकफेल होने से अनियंत्रित हो गई। बस चालक शंकरनाथ ने अपनी सूझबूझ से बस को अनियंत्रित होते ही उसको खाई में जाने से बचाने के लिए जिओ नेटवर्क के पोल पर टकराकर रोकने की कोशिश की इसी दौरान बस सड़क पर ही पलट गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस में चालक परिचालक सहित तकरीबन 30 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि दुर्घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई जिनको केमू की अन्य बस से हल्द्वानी भेज दिया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन की दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया ।
0 टिप्पणियाँ