कर्णप्रयाग : गर्मी ने दस्तक दे दी है, इसके साथ ही जूस और अन्य पेय पदार्थो की बढ़ती मांग के साथ साथ मिलावट और दूषित पदार्थों की बिक्री का खतरा भी बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। विभाग ने बागेश्वर में कई जूस और पेय पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी कर सेम्पल लिए और सफाई व्यवस्था की जांच की।
छापेमारी में खाद्य विभाग की टीम को कई स्थानों पर गंदगी और मिलावटी पदार्थों के उपयोग होने की शिकायत मिली जिस पर विभाग के अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी देकर कुछ दुकानों को तत्काल नोटिश दिए और संदिग्ध पाए गए सेम्पलों को जाँच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम में मिलावटी और ख़राब पेय पदार्थ लोगों की सेहत ख़राब कर सकते हैं। लोगों के सेहत से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न हो इसके लिए प्रशासन लगातार निगरानी करेगा और कोई भी अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे जूस और कोई भी पेय पदार्थ खरीदते समय साफ सफाई और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
0 टिप्पणियाँ