कर्णप्रयाग : माता गौरा देवी जन्म शताब्दी वर्ष में चिपको चेतना यात्रा के माध्यम से वृक्ष सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह यात्रा चिपको प्रणेता गौरा देवी जी के गांव रैणी तपोवन से प्रारंभ होकर प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी। वृक्ष न्यास की ओर से आयोजित चिपको चेतना यात्रा का जनपद चमोली के लंगासू पहुंचने पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने कहा कि चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी के जनशताब्दी वर्ष के तहत चिपको चेतना यात्रा के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। यात्रा के माध्यम से लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर जो चेतना जगाई जा रही है उसके लिए वृक्ष न्यास को साधुवाद।
इस दौरान पर्यावरणविद विजयपाल बघेल, यात्रा के संयोजक सुरेश पयाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चमोली विभाग संघ चालक राजेंद्र सिंह भंडारी और टीका प्रसाद मैखुरी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ