देहरादून : प्रदेश के उदयमान खिलाडियों के लिए ख़ुशख़बरी है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों का सेलेक्शन किया जाता है। इस योजना में प्रदेश के हर जनपद से कुल मिलाकर 150 बालक व 150 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। इनमें अलग-अलग छह आयु वर्ग बनाए गए हैं और प्रत्येक आयु वर्ग में जनपदवार 25-25 बच्चों का चयन होना है। खेल मंत्री ने बताया कि चयनित बच्चों को ₹1500 प्रति माह की दर से आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे यह खिलाड़ी अपने खेल के अभ्यास को सुचारू रूप से जारी रख सके।
खिलाडी प्रोत्साहन योजना
इसके साथ ही 14 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के आवेदन भी 15 मार्च से ही शुरू हो रहे हैं। इस योजना में चयनित खिलाड़ियों को 2000 प्रति माह के दर से सहायता दी जाएगी। खेल मंत्री ने बताया कि आवेदन 31 मार्च की शाम 5:00 तक किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
खिलाड़ियों का चयन उनके बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन प्रक्रिया 1 से 15 अप्रैल तक और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए चयन प्रक्रिया 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जारी रहेगी।
कब से कब तक होगा पंजीकरण
पंजीकरण प्रारम्भ तिथि 15 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से
पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 को सांय 5 बजे तक
यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन www.khelouk.in
केवल उत्तराखंड के स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ