देहरादून : प्रदेश की राजधानी में नवरात्रों की शुरुआत में ही एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग के चलते उन्हें कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून जिला अस्पताल जाकर फूड प्वाइजन के चलते अस्पताल में भर्ती बीमार व्यक्तियों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि विकास नगर और पटेल नगर में कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोगों को फ़ूड प्वाइजनिंग हुई है। सीएम धामी ने स्थानीय प्रशासन को इस घटना के कारणों की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों, गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों, गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जब्त किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा टीम ने संदिग्ध आटे के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भी उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर तत्काल जांच शुरू की। जांच में जानकारी मिली कि विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है से कुट्टू का आटा खरीदा गया।
0 टिप्पणियाँ