देहरादून : नए साल का आगमन हो गया है और उत्तराखंड के स्कूलों में इस सत्र से नई शिक्षा निति भी आरंभ हो जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों में नए सत्र के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर के मुताबिक वर्ष 2025 में ईगास बग्वाल और हरेला पर भी छुट्टी रहेगी। वहीं, सर्दी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में सर्दियों की 37 दिन छुट्टी रहेगी। जबकि इससे कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 13 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
शिक्षा निदेशक आरके उनियाल की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक 5000 फीट से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में एक से 13 जनवरी 2025 तक सर्दियों की छुट्टी रहेगी। जबकि 5000 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विद्यालय सर्दी में 26 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे।
पर्वतीय क्षेत्रों के अधिक ऊंचाई वाले विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टी 20 से 30 जून 2025 तक जबकि कम ऊंचाई के क्षेत्र वाले विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 27 मई से 30 जून 2025 तक रहेगी। शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश में प्रधानाध्यापकों को तीन दिन विवेकाधीन अवकाश देने का अधिकार होगा।
शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने जारी निर्देश में कहा, प्रधानाध्यापक विवेकाधीन अवकाश घोषित करने की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी या संबंधित उप शिक्षा अधिकारी को देंगे। विवेकाधीन अवकाश को दीर्घावकाश के साथ नहीं जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा सार्वजनिक अवकाशों की लिस्ट इस प्रकार रहेगी
• गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
• महा शिवरात्रि – 26 फरवरी
• होलिका दहन- 13 मार्च
• होली – 14 मार्च
• ईद-उल-फितर – 31 मार्च
• रामनवमी- 06 अप्रैल
• महावीर जयंती – 10 अप्रैल
• डा भीमराव आंबेडकर जन्मदिवस – 14 अप्रैल
• गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल
• बुद्ध पूर्णिमा – 12 मई
• ईद उल अजहा- 07 जून
• मोहर्रम – 06 जुलाई
• हरेला – 16 जुलाई
• रक्षा बंधन- 09 अगस्त
• स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
• जन्माष्टमी- 16 अगस्त सितंबर
• ईद उल मिलाद- 05 सितंबर
• महात्मा गांधी जयंती – 02 अक्टूबर
• दशहरा – 02 अक्टूबर
• महर्षि वाल्मीकि जन्मदिवस – 07 अक्टूबर
• दीपावली- 20 अक्टूबर
• गोवर्धन पूजा – 22 अक्टूबर
• ईगास-बग्वाल – 01 नवंबर
• गुरु नानक जयंती – 05 नवंबर
• क्रिसमस – 25 दिसंबर
•
सचिवालय व विधानसभा को छोड़ प्रदेश में जानें कब रहेगा अवकाश
• गुरु गोविंद सिंह जन्मदिवस- 06 जनवरी
• चेटीचंद – 30 मार्च
• विश्वकर्मा पूजा – 17 सितंबर
• गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस- 24 नवंबर
0 टिप्पणियाँ