करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी : ग्राम थैर की रामलीला में आज रावण वध के साथ ही होगा भव्य राज्याभिषेक का मंचन रामलीला की क्षेत्र में हो रही खूब चर्चा

पौड़ी : ग्राम थैर की रामलीला में आज रावण वध के साथ ही होगा भव्य राज्याभिषेक का मंचन रामलीला की क्षेत्र में हो रही खूब चर्चा


पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम थैर में वर्षों बाद आयोजित हो रही रामलीला को क्षेत्र में काफी सहयोग मिल रहा है। कलाकारों के बेहतरीन अभिनय और मंचन से रामलीला की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। रविवार को भव्य राजतिलक आयोजन के साथ ही इसका समापन हो रहा है।

मिडिया प्रभारी महाराज सिंह नेगी ने बताया कि रामलीला का इतना भव्य आयोजन रहा कि इसे देखने आए दर्शकों ने पूरे असवालस्यू पट्टी में अपना एक विशेष रिकार्ड बनाया।

पट्टी असवालस्यू में पहली बार ऐसी रामलीला हो रही जिसमें अधिकतर पात्रों की भूमिका को महिलाओं ने निभाया है। रामलीला कमेटी की मुख्य आयोजिका श्रीमती शान्ति रावत ने बताया कि रामलीला के पात्रों ने दो साल तक जिस लगन व परिश्रम से अभ्यास किया उसकी कल्पना से भी बेहतर उन्होंने रामलीला में अभिनय को दर्शाया।

श्रीमती शान्ति रावत ने ग्राम सभा थैर के सभी सम्मानित एवं आदरणीय भाई-बंधुओं और मातृशक्ति को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया, जिन्होंने रामलीला को सफल बनाने में मदद की। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष प्रभु श्री रामचन्द्र जी की कृपा से भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा जिसे जिला पौड़ी की जनता भी देखने के लिए आएगी।

इस दौरान श्रीमती शान्ति रावत ने उत्तराखंड से बाहर रहने वाले ग्राम वासियों से अपील की कि वे अगले साल सपरिवार सहित अपने गांव में आएं और श्री रामलीला का आनंद उठाएं। मिडिया प्रभारी श्री महाराज नेगी ने जनता का धन्यवाद किया और कहा कि उनके सहयोग, प्यार और आशीर्वाद के लिए में निशब्द हूं।

महाराज नेगी ने दिल्ली एनसीआर में रहने वाले समाजिक कार्यकर्ता श्री जयेंद्र नेगी जो कि एक पंजिकृत संस्था के अध्यक्ष हैं का विशेष सराहनीय सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि, उनके माध्यम से मिडिया में जो प्रचार हुआ, उससे रामलीला में चार चांद लग गए।

श्रीमती शान्ति रावत ने सभी दान दाताओं का धन्यवाद किया और उनसे अगले वर्ष भी सहयोग की अपेक्षा रखी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ