करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी : सत्याखाल के पास जीएमओ की बस के गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत 17 घायल

पौड़ी : सत्याखाल के पास जीएमओ की बस के गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत 17 घायल

Pauri: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में रविवार दोपहर को एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पौड़ी से दहलचोरी जा रही GMO की बस संख्या UK 12PB-0177 सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। बस में कुल 22 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा व मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

पौड़ी पुलिस के मुताबिक, रविवार की शाम करीब 4 बजे सवारियों से भरी एक बस संख्या UK12PB-0177 पौड़ी बस अड्डे से देहलचौरी के लिए निकली थी। बस सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में गिरने के बाद पेड़ से टकराकर रुक गई। खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

बस में कुल 22 लोग सवार थे। जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 8 घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 9 घायलों का उपचार पौड़ी जिला अस्पताल में जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ