UTTARAKHAND SSSC RECRUITMENT: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह-ग के अंतर्गत अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक, आशुलिपिक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 257 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 24 सितंबर से 14 अक्टूबर 2024 तक आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी जो 8 दिसंबर 2024 को होगी। लिखित परीक्षा में मैरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में टंकण (टाइपिंग) एवं आशुलेखन (शॉर्टहैंड) परीक्षा देनी होगी।
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
अपर निजी सचिव व आशुलिपिक के पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष और ग्रेजुएट होना जरुरी है। वैयक्तिक सहायक के लिए 18 से 42 वर्ष और इंटर पास होने के साथ टाइपिंग आनी जरुरी है।
परीक्षा शुल्क
जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 300 रूपये एससी/एसटी/इडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रूपये शुल्क देय होगा।
सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं भी आयोग की वेबसाइट, ईमेल या एसएमएस के द्वारा ही प्राप्त होंगी। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र में स्वयं का सही मोबाइल नंबर/फ़ोन नंबर/ईमेल आईडी भरें। आयोग द्वारा सभी सूचनाएं आयोग के वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। अतः अभ्यर्थी समय समय पर आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें।
0 टिप्पणियाँ