टनकपुर : बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने दो लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से एसएसबी ने 40 जिंता कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक भाजपा के रानीखेत विधानसभा विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई है। फिलहाल एसएसबी ने पकड़े गए आरोपियों को बनबसा पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ और उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
एसएसबी 57वीं वाहिनी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 1.15 बजे बनबसा बार्डर पर नियमित चेकिंग के दौरान UK 04 AK 2477 नंबर की वरना कार को रोका गया। कार चालक बाहर उतरकर बैग की जांच के लिए स्कैनिंग मशीन के पास पहुंचा। बैग के भीतर संदिग्ध सामग्री होने की पुष्टि होने पर बैग खोला गया। जिसमें 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस मिले।
शनिवार को पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40) के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
0 टिप्पणियाँ