करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चार दिन बाद भी नहीं खुला बद्रीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग थराली में भी हुई सड़क बंद सैकड़ों यात्री फंसे

चार दिन बाद भी नहीं खुला बद्रीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग थराली में भी हुई सड़क बंद  सैकड़ों यात्री फंसे


Badrinath highway Landslide: बद्रीनाथ राष्ट्रिय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के भूस्खलन क्षेत्र में चौथे दिन भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे है और भूस्खलन का मलबा सड़क पर फैला है।

राजमार्ग बंद होने के कारण वाहनों को वैकल्पिक मार्ग नंदप्रयाग से सैकोट गांव होते हुए कोठियालसैंण और उसके बाद चमोली होते हुए बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब भेजा जा रहा है। यह मार्ग संकरा होने की वजह से यहाँ भी जाम की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा मार्ग पर वाहनों के अत्यधिक दबाव से यह जगह-जगह से बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। स्थानीय लोगों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग न खुलने से स्थानीय लोग आक्रोशित भी हैं। 

एनएचआईडीसीएल की जेसीबी मशीनें सोमवार को भी मलबा हटाने में जुटी रहीं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी का कहना है कि पर्थाडीप में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसका स्थाई ट्रीटमेंट मौसम सामान्य होने पर ही किया जा सकेगा। अभी फिलहाल मलबा हटाकर मार्ग को यातायात के लिए सुचारु करने का काम किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक यातायात सुचारु रूप से शुरू हो जायेगा। 

वहीं सोमवार रात हो हुई भारी बारिश से थराली ब्लॉक की कई सड़कें बंद हो गई हैं। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे बैनोली और सुनल में बंद है। जिसकी वजह से कुमाऊ और गढ़वाल जाने वाले सैकड़ों यात्री फंसे हैं। देहरादून, हरिद्वार, श्रीनगर अल्मोड़ा जाने वाले सैकड़ों यात्री यहां परेशान है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ