करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

यमनोत्री धाम में यमुना ने धरा रौद्र रूप मंदिर परिसर सहित कई सम्पतियों का नुकसान

यमनोत्री धाम में यमुना ने धरा रौद्र रूप मंदिर परिसर सहित कई सम्पतियों का नुकसान


रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में मानसून की बारिश जम कर हो रही है, खासकर पर्वतीय अंचल के ऊंचाई वाले स्थानों पर। अत्यधिक बारिस से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बृहस्पति वार को देर रात यमनोत्री में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है। अतिवृष्टि के कारण यमुना ने रौद्र रूप धारण कर पहाड़ी के मलबे को अपने साथ बहा ले गई जिससे यमुनोत्री धाम में मंदिर परिसर को भारी नुकसान हुआ है।  मंदिर समिति के कार्यालय, रसोईघर आदि को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं धाम में पुजारी महासभा के यमुना नदी के किनारे के कक्ष क्षतिग्रस्त हुए हैं, अतिवृष्टि से स्ट्रीट लाइट भी क्षतिग्रस्त हुई है तथा मंदिर का जनरेटर भी बाढ़ में बह गया है। यमुनोत्री में राम मंदिर पर स्थित पंजीकरण सत्यापन केंद्र के पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया है । जगह-जगह मलबा आने से राहत कार्य में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।। 

यमनोत्री धाम के अंतिम प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में रात्रि में अतिवृष्टि से 3 खच्चर और एक मोटरसाइकिल बह गई है और पार्किंग के नीचे भूकटाव एवं शुभम प्लेस होटल के सामने वाली रोड की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि जलस्तर घटने के बाद दर्जनों वाहन, ढाबे यमुना नदी में बहने से बच गए।  

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ