करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित 22वीं उत्तराखण्ड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खेलों एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। नई खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस वर्ष मेडल प्राप्त करने वाले 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी गई है साथ ही राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए भी प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। हमारे राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, हम प्रतिभावान युवाओं को उचित मंच प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 8 से 14 वर्ष के 3900 खिलाड़ियों को ₹1500/माह की छात्रवृति प्रदान की जा रही है।

उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए हम समर्पण भाव से तैयारियों में जुटे हुए हैं। हमारी सरकार के प्रयासों से राज्य में खेल संस्कृति का निरन्तर प्रसार हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ