करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : राज्य आंदोलनकारियों को मिली लंबित पेंशन, पिछले 10 महीने से तहसील और डीएम कार्यालय के लगा रहे थे चक्कर

राज्य आंदोलनकारियों को मिली लंबित पेंशन

देहरादून : पेंशन के लिए पिछले 10 महीनो से चक्कर लगा रहे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की रुकी पेंशन उनके खातों में आ गई है। आंदोलनकारियों ने पेंशन मिलने पर खुशी जताई है। 

सैकड़ों राज्य आंदोलनकारी कई महीनो से पेंशन न मिलने से परेशान थे। उन्होंने इस संबंध में कई बार तहसील और डीएम कार्यालय में पूछताछ की लेकिन वहां से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था, जिससे वे सभी काफी परेशान थे। वहीं शासन का कहना था कि करीब 243 राज्य आंदोलनकारी डबल पेंशन ले रहे थे जिस कारण उनकी पेंशन रोकी गई है। अन्य लोगो की पेंशन किस वजह से रुकी है, इसकी जांच कर पात्र लोगों को पेंशन जारी की जाएगी। 

मीडिया में खबर छपने के बाद अब राज्य आंदोलनकारियों के 10 महीने से रुकी पेंशन उनके  खतों में आ गई है। पेंशन मिलने से राज्य आंदोलनकारियों ने खुशी जताई है। राज्य में 11420 चिह्नित राज्य आंदोलनकारी हैं। जिनमें  सामान्य श्रेणी के 7176, सात दिन जेल गए एवं घायल 342 एवं शैय्या ग्रस्त 3 राज्य आंदोलनकारियों को मिलती है पेंशन। आंदोलनकारियों को 4500 से लेकर 20000 तक पेंशन मिलती है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ