करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गंगा में बहा मध्यप्रदेश का कांवड़िया पुलिस ने किया रेस्क्यू

गंगा में बहा मध्यप्रदेश का कांवड़िया पुलिस ने किया रेस्क्यू


ऋषिकेश : उत्तराखंड में बारिश से नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। पुलिस और प्रश्न लोगों को नदियों के आस पास न जाने की चेतावनी भी दे रहे हैं। वहीं इस दौरान कांवड़ यात्रा भी अपने चरम पर है और कांवड़िए गंगाजल लेने यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन कांवड़िए पुलिस की चेतावनी को नजर अंदाज कर उफनती गंगा में कूद कर अपनी जान से खेल रहे हैं । पिछले कुछ दिनों में कई कांवड़िए गंगा नदी में बह चुके हैं।

रविवार को मध्यप्रदेश से आया एक कांवड़िया त्रिवेणी घाट में गंगा के तेज बहाव में बह गया । सूचना पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर  कांवड़िये को रेस्क्यू कर सकुशल नदी से बाहर निकाला ।

कांवड़ मेले के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए है। जल पुलिस गंगा किनारे घाटों पर सुरक्षा के लिए हर समय तैनात है। रविवार को जल पुलिस को त्रिवेणी घाट पर गस्त के दौरान एक व्यक्ति गंगा के तेज बहाव में बेहता दिखाई दिया । पुलिसकर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना रेस्क्यू टीम को दी । रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कांवड़िए को 72 सीडी के पास गंगा नदी से बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि कांवड़िए अपने साथियों के साथ त्रिवेणीघाट पर गंगा नदी में स्नान कर रहा था कि इस दौरान वो नदी के तेज बहाव में बहता चला गया। करीब 400 मीटर आगे जाकर पुलिस ने उसे बाहर निकालकर उसे डूबने से बचा लिया। कांवड़िए की पहचान गणेश कुमार (34), पुत्र जगदीश निवासी ग्राम सीगान ईशा नगर छतरपुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है । गणेश ने पुलिस और रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ